शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। 11 नवम्बर 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक सम्बन्धी मामलों के निस्तारण की तैयारियों के सम्बन्ध में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक न्यायालय परिसर के केन्द्रीय सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में अपर जिला जज शक्ति सिंह ने समस्त बैंकों को यह निर्देशित किया कि लोक अदालत में आने वाले व्यक्तियों को बैंकों की ओर से अधिकतम रियायतें प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार की लोक अदालत में समस्त बैंक न्यूनतम 15 प्रतिशत की छूट प्रदान करें तथा उपयुक्त मामलों में इस छूट को और बढ़ाने का प्रयास करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस तिथि पर खाता एनपीए घोषित होगा, उसके उपरान्त लगाये गये ब्याज पर भी छूट दी जायेगी।
नोडल अधिकारी ने कहा कि ब्रांच स्तर पर लोक अदालत में अपना प्रकरण लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों से समस्त बैंक संवाद स्थापित करेंगे। बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तौगी ने समस्त बैंक अधिकारियों से यह अनुरोध किया गया कि लोक अदालत हेतु सभी बैंक अपने स्तर से भी अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें।
बैठक में एलडीएम बीएस तोमर ने लोक अदालत में समस्त बैंकों की ओर से यह आश्वस्त किया कि लोक अदालत में सभी बैंक पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। बैठक में समस्त बैंकों के प्रबन्धक एवं जिला कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।