शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धुओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र श्री परमहंस मौर्य ने बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया।
उपायुक्त उघोग परमहंस मौर्य ने बताया कि जनपद में एप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन माह अक्टूबर में रोजगार मेला प्रस्तावित है, जिसमें जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा रुचि लेकर जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। बैठक में एकल खिडकी योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी, जिसमें एक जनपद एक उत्पाद में 18 प्रकरण लंबित है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 66 प्रकरण लंबित है, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 52 प्रकरण लंबित है, जिन्हे शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश दिये।बैठक में इन्डस्ट्रियल द्वारा जौली रोड पर सूखे पेड की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 15 दिन डीएफओ व जिला पंचायत राज अधिकारी को समाधान करने निर्देश दिये। आईआईए ने अग्निशमन फायर स्टेशन, राजस्व विभाग के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये जिला अग्निशमन अधिकारी से समन्वय कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाये। फैडरेशन ऑफ मु0 नगर द्वारा अवगत कराया संधावली रेलवे अन्डरपास की छत खुली होने कारण पानी भर जाता है, जिसमें जिलाधिकारी ने सिनियर सैक्शन रेलवे को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द इस पर कार्य किया जाये।
जिलाधिकारी ने विभागीय योजनओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली, वन विभाग, अग्नि शमन, यूपीसीडी, स्टाम्प इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। लंबित शिकायतों की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित कर उन्हे आश्वस्त किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।