वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की छह बाईकों सहित छह गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह बाईक चोरों को चोरी की छह फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईकों के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है, जिसका खुलासा आज सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया। 

सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा अपनी पुलिस टीम के खलासी लाईन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह,सब इंस्पेक्टर संजय त्यागी,कांस्टेबल कपिल,मनोज, विपिन,अनुज कुमार,विमल कुमार तथा पुष्पेन्द्र के साथ चैकिंग पर थे कि अचानक थाना प्रभारी को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य औजपुरा चुन्ना भट्टी के पास खडे होकर किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। प्रभाकर कैन्तुरा तत्काल स्टीक सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्हें वाहन चोर गिरोह के सदस्य वहीं खड़े मिले। 

पुलिस टीम के ललकारने पर बदमाशों ने जैसे ही बाईकों से भागने का प्रयास किया,तो पुलिस टीम ने इनकी चारों और से घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गये वाहन चोर गिरोह के सदस्यों में अमन पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम सहसपुर-थाना नकुड, गौरव उर्फ अजय उर्फ गोलू पुत्र सोसीन बरौली-थाना बेहट, सागर उर्फ अमरजीत पुत्र कुशलपाल निवासी ग्राम नगला बैबल खौड-थाना बेहट, सौरव पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव बिजनाखेडी-थाना नकुड, निशांत उर्फ छोटू पुत्र अनूप सिंह दिनारपुर-थाना गागलहेडी एवं शरितिक उर्फ मन्नू पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम नाहर माजरा थाना नकुड शामिल है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास छह चोरी की बाईकें फर्जी नम्बर प्लेट के बरामद की गई। पकड़े गये वाहन चोरों ने, पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह सहारनपुर सहित अन्य जनपदों से बाईकें चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें अधिक दामों मे बेच दिया करते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post