करंट की चपेट में आकर दो झुलसे

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव थीथकी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एचटी लाइन टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज़ के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली के गांव थीथकी में आज कब्रिस्तान के निकट से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूट कर ज़मीन पर गिरने से वहां से गुजर रहे 44 वर्षीय नासिर पुत्र इस्लाम और 37 वर्षीय शाह आलम पुत्र शराफत करंट चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। एसडीएम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने हादसे का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बताई है। लोगो का कहना है कि उक्त लाइन पिछले काफी समय से खस्ताहाल है और बल्ली के सहारे उसे रोका हुआ था, कई बार विभाग को इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व प्रधान वसीम अहमद ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग द्वारा शिकायत के बावजूद भी खस्ताहाल लाइन को ठीक नहीं कराया, जिसके कारण आज यह बड़ी दुर्घटना हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post