बिजली का करंट लगने से गाय की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के गंगोह ब्लॉक के गांव कुन्डा कलां में बिजली का करंट लगने से आज एक गाय की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गंगोह ब्लॉक के गांव कुन्डा कलां निवासी अब्दुल करीम पुत्र अब्दुर्रहमान आज जब अपनी गाय को जैसे ही नहलाने के लिए ले जा रहा था तो रास्ते मे खड़े बिजली के पोल में गाय खुजाने लग गई। बिजली के पोल के बराबर में अर्थिंग तार से जैसे ही गाय को टच हुई तो करंट लगने से उसकी मौत हो गई है। गाय दूधारू थी। पीड़ित ने गाय को अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए रखी हुई थी। 

बता दें कि इस तरह की कुन्डा कलां में पहले भी कई घटना घट चुकी है। कुछ दिन पहले ही हाजी अकबर की भैंस भी बिजली का करंट लगने से अकाल मौत का ग्रास बन चुकी हैं। लेकिन विद्युत विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। आज की इस घटना के सम्बंध में हल्का लेखपाल काशिफ को पूरी जानकारी दे दी गई। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग से सम्पर्क का प्रयास किया गया,लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post