व्यापार मंडल ने एसडीएम संजीव कुमार व थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित का बुके देकर स्वागत किया

गौरव सिंघल, देवबंद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से देवबंद के नए एसडीएम संजीव कुमार व थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित से शिष्टाचार भेंटकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विवेक तायल ने कहा कि आगामी त्यौहारों दुर्गा अष्टमी, नवमी, दशहरा व दीपावली के मद्देनजर नगर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को सजग रहना होगा ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। इस दौरान बाजारों में ई-रिक्शा के आवागमन को पूर्णतया बंद किया जाए ताकि बाजारों में जाम न लगे। इस दौरान व्यापार मंडल की ओर से संरक्षक संदीप शर्मा, मनोज सिंघल, सलीम कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सोनी, उपाध्यक्ष सोहन लाल कुच्छल, संगठन मंत्री प्रवीन धीमान, अंकित जैन आदि  मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post