ए-वन हास्पिटल को नोटिस जारी किया

गौरव सिंघल, गंगोह। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव मांगलिक ने बताया कि जन प्रतिनिधियों द्वारा ए-वन हास्पिटल के विरुद्ध मौखिक रुप से अवगत कराया था कि 06 सितम्बर 2022 को स्वाती रानी पत्नी रवि, निवासी ग्राम हलवाना की डिलीवरी/आप्रेशन के पश्चात उनकी मृत्यु उक्त हास्पिटल में हो गई थी, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए आज पंजीकृत चिकित्सक के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश द्वारा ए-वन हास्पिटल गंगोह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

डा0 सत्यप्रकाश द्वारा निरीक्षण के समय उक्त हास्पिटल को मृतका से संबंधित भर्ती, उपचार आप्रेशन एवं समस्त चिकित्सीय अभिलेखों सहित 08 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने हेतु एक नोटिस निर्गत किया गया है। इसके साथ ही जांच पूरी होने तक हास्पिटल बन्द रखने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने गंगोह क्षेत्र के हास्पिटल, क्लीनिक एवं पैथोलोजी लैब्स को चिकित्सीय अभिलखों की जांच कराने हेतु नोटिस निर्गत किये है। उन्होंने कहा कि जिनकी जांच की जायेगी एवं अपंजीकृत पाये जाने पर संबंधित के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। 
Comments