जनपद में एलएसडी बीमारी से ग्रसित 177 नये पशु चिन्हित किये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में एलएसडी बीमारी से ग्रसित 177 नये पशु चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व से ग्रसित पशुओं में से 4599 पशु स्वस्थ हो गये हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणुजनित बीमारी है, अधिकांशतः यह बीमारी गोवंशीय पशुओं में पायी जाती है। उन्होंने कहा कि रोग का संचारण, फैलाव, प्रसार पशुओं में मक्खी, चीचडी एवं मच्छरों के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से प्रभावित पशुओं को बुखार होना, पूरे शरीर में जगह-जगह गांठों का उभरा हुआ दिखाई देना है। उन्होंने कहा कि बीमारी से ग्रसित पशुओं में मृत्यु दर अनुमानित 1 से 5 प्रतिशत है।



Post a Comment

Previous Post Next Post