पुलिस ने 15 दोपहिया वाहनों के चालान काटे

गौरव सिंघल, देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा के निर्देश पर देवबंद नगर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए, साथ पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। देवबंद के रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने सिपाहियों के साथ रेलवे रोड पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट वाले और तीन सवारियों वाले 15 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा रेलवे रोड पर चलाए गए चेकिंग अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोगों को हिदायत देकर छोडा गया। 
रेलवे रोड चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने कहा कि बिना हेलमेट बेवजह घूम रहे लोगो के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की कि ड्राइविंग करते समय नियमों का पालन करें। चैकिंग अभियान में भूषण कुमार, रणजीत कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, अमित पवांर और शुभम सिरोही आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post