गौरव सिंघल, देवबंद। कल रविवार 11 सितंबर को आरोग्यम एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथैरेपी सेंटर ,देवबंद द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, कंधों का दर्द, साइटिका दर्द, घुटने का दर्द, कोहनी का दर्द, अधरंग, सर दर्द एवं माइग्रेन जैसी बीमारियों का इलाज डॉ.कुलदीप शर्मा द्वारा किया जाएगा। कैंप में ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच नि:शुल्क की जाएगी। इसके साथ ही अन्य सभी प्रकार की खून की जांच पर 50% तक छूट दी जाएगी। कैंप मास्टर जी (भक्तों वालो) के घर, ग्राम अंबेहटा शेखा पर लगाया जाएगा। कैंप का समय-सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। कैंप में आने के लिए इस मोबाइल नंबर 9999121774 पर अपना नाम लिखवाना अनिवार्य है।
नि:शुल्क चिकित्सा कैंप 11 सितंबर को