डॉ. दशरथ मसानिया, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मध्यप्रदेश गठित हुआ, योगा का आयोग।
योग दिवस था आठवां, शिक्षा का संजोग।।1
इक्कीस जून को सदा, योग दिवस त्योहार।
दिन तो लंबा होत है, कहत है कवि विचार।।2
अथ योगा अनुशासनम्, पहला मंतर जान।
अष्ट अंग का खेल है, पातंजलि का ज्ञान।।3
यम नियमों को साध के, फिर आसन पे आय।
प्राणायम प्रति धारणा, ध्यान समाधि लगाय।।4
नित उठ पानी पीजिये, करें प्रभु का ध्यान।
फिर योगासन कीजिये, कहत हैं कवि मसान।।5
23, गवलीपुरा आगर, (मालवा) मध्यप्रदेश