जीपीओ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, पीएमजी विवेक कुमार दक्ष ने किया ध्वजारोहण

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। जीपीओ  में आज 76वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष  ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मौजूद डाक विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के बाद देश प्रेम संबंधी नारे लगाये। 

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, इसलिए हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा और आपसी एकता बनाए रखनी होगी। उन्होने कहा कि अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने मूल कर्तव्यों का भी पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post