स्वतंत्रता दिवस पर सीएचसी प्रभारी डा. अवनीश ने किया ध्वजारोहण


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभ बेला पर आज सीएचसी प्रभारी डा.अवनीश कुमार ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत और भारतवासियों के बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ष 1947 को इसी दिन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि हमें इस आजादी की कीमत समझनी होगी, क्योंकि इस आजादी को पाने के लिए न जाने कितनो भारतवासियों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। जावेद अहमद और राजहंस ने कहा कि आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिस आजादी को हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी देकर प्राप्त किया था, उसे हमें सम्भालकर रखें। उन्होंने राष्ट्रकवि की कविता उदाहरण देते हुए कहा कि जिसे अपने देश से प्यार नहीं है, वह अच्छा नागरिक नहीं हो सकता।

इस अवसर पर डा.बबीता सिंह, ओपी जायसवाल, डा.विकास, बीपीएम जावेद अहमद, राजहंस, हेमन्त सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments