बीआरसी पर आयोजित बॉडी कॉन्फिडेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, खतौली बीआरसी पर सेल्फ स्टीम बॉडी कॉन्फिडेंस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बालिका शिक्षा समन्वयक सुशील कुमार के द्वारा भाग लिया गया प्रशिक्षण में लिंग व जेंडर स्टीरियों क्या है। यह किस प्रकार हमें प्रभावित करता है तथा इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जा सकतें है आदि पर चर्चा की गयी। 

सन्दर्भ बेबी सोनिया तथा श्री चन्द्र विधाता द्वारा बताया गया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रत्येंक उच्च प्राथमिक विघालयों, कम्पोजिट विघालयों एवं कस्तूरबा विघालयों कें एक शिक्षक कों प्रशिक्षण कराया गया है, जिससें किशोरावस्था में जानें वालें बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास जागृत किया जा सकें और बच्चें गलत व सही की पहचान कर सकें। 

प्रशिक्षण में रोचकता लानें हेतु अनेक प्रकार की गतिविधियां करायी गयी, जिसमें तीर-चलायें तीन, ट्रेन ताली प्रोग्राम, विशेष रोचक रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों कों प्रमाण-पत्र वितरित कियें गयें। कामिक बुक्स (आधा फुल टीम) एवं संदर्शिका भी उपलब्ध करायी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post