श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने संस्थान द्वारा की गई क्षमता निर्माण और कौशल वृद्धि पहल के तहत छात्रों के लिए कैरियर निर्माण में सॉफ्ट स्किल्स की भूमिका पर एक सप्ताह की कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति / वक्ता डॉ आकांक्षा चौहान , डॉ पवन गोयल, देवेश मलिक, वेनी भारद्वाज, शुभी वर्मा, व्योम शर्मा रहे।

इस अवसर पर कार्यषाला में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि सॉफ्ट स्किल्स सीखा हुआ व्यवहार है, जिसके लिए प्रशिक्षण और फोकस्ड एप्लिकेशन की आवश्यकता होती है। सॉफ्ट स्किल्स छात्रों को टीमों के निर्माण, विकास और प्रबंधन के लिए एक मजबूत वैचारिक और उनके व्यावहारिक ढांचे को सक्षम करने में सहायक है। वे छात्रों के समग्र व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे उनके करियर की संभावनाएं बढ़ती हैं। सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षण छात्रों को मजबूत व्यावहारिक अभिविन्यास प्रदान करता है और संचार में उनके कौशल को बनाने और सुधारने में मदद करता है, अंग्रेजी का प्रभावी उपयोग, व्यावसायिक पत्राचार, प्रस्तुतीकरण, टीम-निर्माण, नेतृत्व, समय प्रबंधन, समूह चर्चा, साक्षात्कार और पारस्परिक कौशल.इत्यादि क्षेत्रों में मजबूती प्रदान करता है।  यह छात्रों को करियर विजन और योजना बनाने, प्रभावी रिज्यूमे लिखने और प्लेसमेंट सलाहकारों और हेड हंटर्स से निपटने में भी मदद करता है।

इस एक सप्ताह की कार्यशाला के आयोजन की श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ ने बहुत सराहना की और उन्होंने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों और श्री राम ग्रुप के छात्रों को इस तरह के आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के प्लेसमेंट सेल के निदेषक डा0 पवन गोयल आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post