दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने या सुविधाएं प्राप्त करने के लिए पात्र दिव्यांगजनों को आधार संख्या धारित करने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्राप्त हुए है।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अभय कुमार श्रीवास्वत ने बताया कि दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजन जिनके आधा कार्ड अभी तक दिव्यांग पेंशन में आथेन्टीकेट नहीं हुए हैं वह किसी भी जनसेवा केन्द्र, साइबर कैफे में जाकर अपना आधार आथेन्टीकेट कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आथेन्टीकेट नहीं कराने की दशा में दिव्यांग पेंशन किस्त प्रभावित हो सकती है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पेंशनधारी की होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post