एसबीएम जैन ने भी मनायी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़। श्री बीएमजैन स्कूल में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बहुत ही उत्साह से मनाया गया। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें तिरंगा यात्रा के साथ- साथ अनेकों प्रतियोगिताएं करवाई गई। बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। जिसमें एलकेजी से लेकर प्लस टू तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।
 बच्चों ने 75वीं अमृत उत्सव के उपलक्ष पर 75 वीं लिखकर मानव श्रृंखला बनाई। स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा 'असीम' ने ध्वजारोहण के उपरांत अपने भाषण में बताया कि आजादी की लड़ाई में अनेकों क्रांतिकारीयों और वीरों ने आजादी प्राप्त करने में संघर्ष किया उनकी वीर गाथाओं से बच्चों को अपने देश के प्रति कर्तव्य हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरणा दी।
इस अवसर पर श्री बीएमजैन स्कूल के प्रबंधक रमेश जैन, सैक्रेटरी दीपक जैन ने अदिति, रश्मि, मानवी, राहुल, खुशबू, मोहित, अंकिता, वैष्णवी, ऋषभ, अशीष, परमिंदर, ओमकार, खुशी, प्रणव को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया और सभी को आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post