गौरव सिंघल, सहारनपुर। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा गत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त, 2022 को खेल पर्व (स्पोटर्स-डे) के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हाकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से स्टेडियम में किया जायेगा।
क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल, कालेज, विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर सकती है। टीम के खिलाडियों की आयु 28 अगस्त 2022 को 14 वर्ष से कम अथवा जन्मतिथि 29 अगस्त 2008 के बाद की होनी चाहिए, प्रतिभाग करने वाली टीम में 16$01 कुल 17 खिलाडी टीम मैनेजर सहित होगें। विजेता एवंउप विजेता टीम के खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी डा0अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, सहारनपुर में सम्पर्क कर सकते है।