उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने ली हिमालय और पेड बचाने की शपथ
शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। डीएफए (देहरादून फुटबाल एकेडमी) के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच, फुटबाल खिलाडी व इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के समस्त फुटबाल नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सुबह फुटबाल प्रैक्टिस से पहले हिमालय बचाव और पेड पौधों की रक्षा हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ये हर खिलाडी का कर्तव्य है कि हम हमारे उत्तराखंड का गौरव, मान अभिमान हिमालय की सुरक्षा करे। गंदगी ना फैलाए और हर व्यक्ति अपने घर मे एक पेड लगाए।
उन्होंने कहा कि हर एक को जागरूक करे कि अगर पेड पौधे रहेंगे तो हम जीवत रहेंगे। खिलाड़ियों के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए पैड़ो का होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि पेड़ों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने इंसान को सीखा दिया कि पेड क्यों जरुरी है। इनसे हमें अपार ऑक्सीजन मिलती है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हिमालय की सुरक्षा एवं बचाने का जिम्मा भी प्रत्येक खिलाडी को लेना चाहिए। इस अवसर पर सुरेश पुन, सागर गुरुंग, विमल सिंह रावत, अजय गुसाईं, नलिश शर्मा, मंत्री, एस एस भंडारी आदि खिलाडी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments