इकबाल सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी खेद जनक है, क्योंकि नंदकुमार बघेल ने कोई गलत बात नहीं कही है। केदारनाथ पांडे द्वारा लिखित पुस्तक बोलगा तू गंगा मैं आर्य विदेश से भारत आए थे। यही बात डिस्कवरी ऑफ इंडिया मैं जवाहरलाल नेहरू ने भी लिखी है। कक्षा 6 की पुरानी पुस्तकों में इतिहास में पाठ्यक्रम में यह पढ़ाया गया था कि आर्य बाहर से दरवा खबर दर्रा बोलन के बीच से होकर भारत आए थे। यदि नंदकुमार बघेल ने उन्हें बोलगा का निवासी बताया तो कोई गलत नहीं है।
अखिल भारती कुर्मी क्षत्रिय महासभा इसका पुरजोर विरोध करते हुए इस प्रशासन के कार्य की घोर निंदा करती है और मांग करती है की शीघ्र से शीघ्र निर्दोष नंदकुमार बघेल को रिहा किया जाए तथा प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।