शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान के विजन से परिचित कराया
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशानुसार, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण में मिशन शक्ति तृतीय चरण अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान के विजन से परिचय कराया गया।
महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा० लता कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण विश्वास के साथ करें। उन्होंने कहा कि कैडेट्स कभी स्वयं को कमजोर न समझें, बल्कि सामर्थ्यवान बनें। डा० लता कुमार ने कैडेट्स को महिला जागरूकता हेतु महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 (डरें नहीं, सहे नहीं ) छेड़खानी के विरोध में, 102 व 108  एंबुलेंस सेवा के लिए, 112 विभिन्न प्रकार की आपातकालीन इमर्जेंसी हेल्प, 181 वुमन हेल्पलाइन नंबर (महिला आशा ज्योति लाइन)  आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में 15 कैडेट्स ने सहभागिता की।
Comments