मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाईकर्मी,  मेधावी छात्रायें सम्मानित
शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। मिशन शक्ति-3 के अंतर्गत नगर पंचायत के सभागार में महिला सफाईकर्मियों, मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने, महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु युवा मतदाता उत्सव व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस लेखराज सिंह एवं बतौर विशिष्ट अतिथि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर सुमन सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित संतोष, कविता, राखी, कमला, बबली, कुसुम, सीमा आदि महिला सफाईकर्मियों को अतिथियों द्वारा पटका एवं भगवान वाल्मीकि का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित हेल्पलाईन नम्बर-101, 102, 108, 112, 181, 1076, 1090 एवं 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार ने महिलाओं एवं बच्चों के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) आदि विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर सुमन सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण, पंजीकरण अभियान के अंतर्गत महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु, मतदाता बनने हेतु फॉर्म 6, नाम हटवाने हेतु फॉर्म 7 व नाम-पते में संशोधन कराने हेतु फॉर्म 8 के विषय मे पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों से अपनी वोट बनवाने की अपील भी की।
कार्यक्रम में  बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढाना की मेधावी छात्राओं एवं महिला शिक्षक श्रीमती पूनम शर्मा को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रा तम्मन्ना द्वारा बेटी विषय पर प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया। पूनम शर्मा द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की गई तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं हेल्पलाईन नम्बर से संबंधित हैण्डबिल एवं पोस्टर भी वितरित किये गये। डॉ.राजीव कुमार  द्वारा संचारी रोगों, ड़ेंगू, मलेरिया व टायफॉइड आदि से बचाव, रोकथाम व नियंत्रण के विषय मे जानकारी दी गई व पम्फलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन, संचालन एवँ अतिथियों का सम्मान बाल कल्याण समिति के सदस्य डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, शिवराज सिंह, नौशाद सलमानी, नगर पंचायत स्टाफ शाहआलम, सचिन गोयल, दिनेश कुमार, सतीश, मनोज , व लक्ष्मण सिंह, गुलशन, नीरज व रवि सहित अन्य सफाई कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments