श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में छात्राओं ने एमबीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में परचम लहराया

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस वर्ष प्रथम बार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कराया गया था, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं ने ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम के अनुसार रिया गोयल 81 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज की टॉपर बनी। पूजा वर्मा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय  तथा 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मानसी त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए अत्यन्त गर्व का विषय है कि तीनों स्थानों पर बेटियों ने ही कब्जा किया। सफलता प्राप्त करने वाली छात्राएं कुशल प्रबंधक बन परिवार, समाज, संस्थान एवं देश के विकास व प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन ही सफलता की पूंजी है। आज हमारे एमबीए के छात्र-छात्राएं केवल रिजल्ट में ही नहीं वरन् अनेक क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करके गौरवान्वित कर रहे है। इस अवसर पर मैनेजमैंट संकाय के डीन डॉ.पंकज कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रबंधन क्षेत्र के बारीक से बारीक गुर सिखाना एवं उनको आत्मविश्वासी बनाना ही विभाग एवं कॉलेज का प्रथम ध्येय है, ताकि विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता अर्जित कर सके। विभाग के अध्यक्ष डॉ. अश्फाक अली ने समस्त प्रवक्ताओं को छात्र-छात्राओं के अच्छे परिणाम की बधाई दी एवं छात्राओं का मनोबल बढाया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता राजीव कुमार, श्रुति मित्तल, मौ0 दानिश, साक्षी चौधरी एवं शरद अहलावत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post