श्रीराम कॉलेज कोविड टीकाकरण तृतीय शिविर आयोजित, 600 से अधिक लोगो ने कराया वैक्सिनेशन
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से श्रीराम कॉलेज के सभागार में कोविड टीकाकरण के तृतीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर के लोगो ने भी टीका लगवाया। शिविर का विधिवत शुभारम्भ श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, महाविद्यालय डीन एकेडमिक्स डा0 विनित कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टीकाकरण शिविर में 600 से ज्यादा लोगो ने टीका लगवाकर कोरोना के विरूद्ध इस लडाई में एक कदम आगे बढाया । ज्ञातव्य है कि श्रीराम कॉलेज में पहले भी दो शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इस शिविर में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनो की पहली और दूसरी ड़ोज लगाई गई।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है जहा जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक टीकाकरण हो रहा है। यह सब सरकार और हम सभी की जागरूकता का परिणाम है जो इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाये है। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बताया कि श्रीराम कॉलेज सदैव ही शहर के लोगो के कल्याण और उनकी सहायतार्थ हमेशा से ही आगे रहा है।
महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा0 विनित शर्मा ने बताया कि देश में टीकाकरण युद्वस्तर पर जारी है। देश में हर दिन कोविड-19 से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में आज लगाये गये कोविड टीकाकरण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के द्वारा टीका लगवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक सदस्य, एवं छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।