शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनता की समस्याओं, शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की चारो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप 04 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार अब माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह तहसील सदर में, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव तहसील खतौली मे, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार तहसील बुढाना में, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह तहसील जानसठ में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस 04 सितंबर को सदर तहसील में
byHavlesh Kumar Patel
-
0