राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ केे अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप से मनाये जाने हेतु महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्राचार्य डाॅ0 नीतू वशिष्ठ एवं गणित विभाग की प्राध्यापक डाॅ0 रीना ने किया। कार्यक्रम की संचालक ने यह भी बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 15 अगस्त 2021 तक चलती रहेगी।
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा देश के अमर शहीदों की सुन्दर-सुन्दर चित्र प्रदर्शित किये गये, जिन्होनें देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था। इस अवसर प्राचार्य डाॅ0 नीतू वशिष्ठ ने देश के उन अमर शहीदों को याद करते हुए उनको अपनी श्रृद्धांजली दी। डाॅ0 रीना ने अपनी श्रृद्धांजली देते हुए विभाग द्वारा करायी गयी प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का संचालन चित्रकला विभाग की नेहा गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में डाॅ0 कमल किशोर, डाॅ0 सपना जैन, डाॅ0 मनीष कुमार जैन, डाॅ0 शिवानी चैधरी, आशीष जैन, डाॅ0 पूजा पुण्डीर सिंह, पारूल जैन, मुकुल जैन, मनोज कुमार मलिक आदि उपस्थित रहे।
श्री कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0