जनपद में भव्य तरीके से हुआ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न एवं बैग का निःशुल्क वितरण

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। जनपद की सभी उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं बैग के निःशुल्क वितरण का कार्यक्रम बडे़ पैमाने पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक उचित दर दुकान पर एक-एक जनप्रतिनिधि या गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये थे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक उचित दर दुकान पर 100-100 लाभार्थियों को आमंत्रण पत्र भेजकर उचित दर विके्तावार आमंत्रित किया गया था। सभी उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित बैनर, पोस्टर लगाये गये थे। इसके अतिरिक्त सभी उचित दर दुकानों को फूल मालाओं एवं गुब्बारे से सजाया भी गया था। सभी आमंत्रित कार्डधारकों के बैठने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियों की व्यवस्था की गयी थी। सभी उचित दर दुकानों पर सैनेटाईजेशन के लिये एक-एक आशा कार्यकत्री मास्क एवं सैनेटाईजर के साथ उपस्थित रहीं। कलेक्ट्रट स्थित जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकाश विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। इनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव एवं जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला आदि अधिकारी भी इसमें उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल को पुष्प देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक महिला कार्डधारक उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन सजीव प्रसारण के माध्यम से एक साथ देखा।
कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम समापन पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग अपने हाथों से निःशुल्क वितरण किया।
      इसी प्रकार जनपद कि नामित नोडल अधिकारी व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने तहसील खतौली के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इनके साथ विधायक विक्रम सैनी भी उपस्थित रहे। यहां भी विधायक एवं नोडल अधिकारी ने अपने हाथों से मौके पर उपस्थित कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग निःशुल्क वितरित किया। तहसील बुढ़ाना में विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में तहसील सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी अजय अम्बष्ट के साथ मौके पर उपस्थित सभी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग निःशुल्क वितरित किया।
सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाॅक प्रमुख के साथ मौके पर उपस्थित सभी 100 कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग निःशुल्क वितरित किया। इसी प्रकार सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में सभी अधिशासी अधिकारियों ने अध्यक्ष के साथ मौके पर उपस्थित कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग निःशुल्क वितरित किया। जनपद के सभी उचित दर विके्रताओं के यहां इसी प्रकार कार्डधारकों को कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एवं बैग निःशुल्क वितरित किया गया। दोपहर 3.00 बजे तक जनपद के 508478 राशन कार्डधारकों में से 58763 राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा चुका था और वितरण प्रक्रिया जारी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post