शि.वा.ब्यूरो,मुज़फ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के छात्रों ने बीसीए में शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बीसीए पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। पंचम सेमेस्टर की मेरिट सूची में इसिका सिंघल ने सर्वाधिक 84.67 प्रतिशत, इसिका जैन ने 83.67 प्रतिशत एवं अभिषेक गर्ग ने 82.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।
छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, श्रीला पारिक, हिमांषु होरा, अनुज दीक्षित, अंकुर रोहेला, विनीत कुमार, रिषु जैन, योगेन्द्र कुमार हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेष यादव आदि ने सभी को बधाई दी।
श्रीराम काॅलेज में बीसीए का रिजल्ट शत-प्रतिशत
byHavlesh Kumar Patel
-
0