शराजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। तहसील सभागार में आगामी पर्व मोहर्रम के सम्बन्ध शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सहित अनेक सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
मीटिंग में सभी को पर्व के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व साम्प्रदायिक सोहर्द बनाये रखने के सम्बन्ध में उचित निर्देश दिये गये। कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन जारी किये गये आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम का जुलुस न निकालने हेतू अपील की गयी। जिस पर मीटिंग में मौजूद सभी धार्मिक व सामाजिक व्यक्तियों ने जुलूस न निकालने पर सहमति बनी साथ ही सभी से मोहर्रम के पर्व को सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार मनाने व पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतू अपील की गयी।
उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि विशेष रूप से मोहर्रम के जुलुस पर पूर्णतया पाबन्दी रहेगी जो भी आयोजन किया जायेगा वह कॅरोना के नियमो का पालन करते हुए किया जायेगा। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है और आपके साथ है। उन्होंने कहा कि महामारी को देखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें और त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये ओर सरकार के नियमों का पालन करें। इस अवसर पर डॉ. मंसूर उल हक़, रविदत्त प्रधान शेखपुरा, सभासद असजद सैफी, बी.डी.सी. मेंबर जैदी शेखपुरा,इलियास चौकीदार शेखपुरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।