विद्युत पोल में करंट उतरने पर भैंसे की मौत

ककरौली। थानाक्षेत्र के गांव चौरावाला में विद्युत पोल से नाले के पानी में करंट उतरने पर जानवरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गत 6 जून को भी विद्युत पोल में करंट उतरने से गांव चौरावाला निवासी किसान सतेंद्र पाल के बैल की मृत्यु हो गई थी और पास से गुजर रहे अंकुर , शिवम व गिल्लू करंट की चपेट में आकर झुलस गए थे। आज बुधवार को भी गांव निवासी शोकेंद्र पुत्र समय सिंह के भैंसे की पोल में आये करंट से मौत हो गई तथा भैंसा मालिक शोकेंद्र भी झुलस गया। भैंसा मालिक शोकेंद्र के भरण पोषण का एकमात्र सहारा यह भैंसा ही था। इस भैंसे के द्वारा ही शोकेंद्र किराया/ढुलाई करके अपने परिवार का गुजार बसर करता था। आय के इस इकलौते स्रोत के चले जाने से शोकेंद्र का परिवार गमजदा हो गया है। विद्युत उपकेंद्र ककरौली पर विद्युत पोल में करंट उतरने की शिकायत ग्रामवासी कईं बार कर चुके हैं, परन्तु विद्युत विभाग कुम्भकरणी नींद सोया हुआ है। 6 जून को ककरौली विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई को फोन करने पर उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी पर हूँ। अब देखना ये है कि क्या ग्रामवासियों के पशुओं की इसी तरह मौत होती रहेगी और ग्रामीण इसी तरह करंट से झुलसते रहेंगे या विद्युत विभाग अपनी कुम्भकरणी नींद से जागकर इस मामले में कुछ कार्रवाई करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post