मुजफ्फरनगर। पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)मुज़फ्फरनगर द्वारा आज सुबह 11बजे करोना महामारी मे करोना से जंग करते हुये जिन्होंने अपने प्राण त्याग दिये उनकी आत्मा की शांति के लिये एवं जो इस समय इस बीमारी से पीड़ित है उनकी देह रोगता (स्वास्थ्य लाभ )हेतु तथा पुरे भारत मे सभी भारतवाषियो को इस करोना से मुक्ति मिले एवं सभी को जिनके अपने नहीं रहे उनको यह दुख सहन करने की वाहेगुरु जी शक्ति प्रदान करें!तथा उन कर्मयोद्धाओं के लिए जो हमारे लिए पूरी ताकत से अड़े हैं..खड़े हैं..लड़े हैं..उनको वाहेगुरु जी ऐसे ही सेवा करने की हिम्मत शक्ति के लिये गुरद्वारा साहिब मे ज्ञानी सुरजीत सिँह जी ने गुरु चरणों मे अरदास (प्रार्थना)की !
इस सरबत के भला अरदास मे डॉक्टर प्रतिपाल सिँह कथूरिया,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,कमल वाधवा,ज्ञानी सुरजीत सिँह, सoसतपाल सिँह,सरदार कुलदीप सिँह भट्टी, सुभाष साहनी, सुरेंद्र सिँह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
पंचायती गुरुद्वारा साहिब मे सरबत के भले के लिये अरदास
byHavlesh Kumar Patel
-
0