जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी दिलदार पुत्र गुलशेर ने सीओ जानसठ शकील अहमद को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव के ही दबंग साजिद व जिलेदार पुत्र गण उमेद सुल्तान पुत्र तुराब अली व मुराद अली पुत्र गोटी ने 29 अप्रैल को उसके साथ मारपीट करते हुए तबल से उसका सिर फोड दिया था। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा था हालांकि घायल की हालत नाजुक मानते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था जबकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित दबंग पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। लेकिन पकड़े जाने के दो घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपित को छोड दिया तथा पीडित की तहरीर पर मामूली धाराओं मे 30 अप्रैल को थाने मे मुकदमा दर्ज किया था। । पीड़ित ने बताया की तभी से दबंग लोग गांव में खुलेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित को मुकदमा वापस करने के लिए दबाव बना रहे हैं यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इससे लगता है की पुलिस गांव में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है वहीं पीड़ित दबंगों की धमकी से भयभीत है तथा उसने बताया पीड़ित के दो भाई भी इन दबंगों की वजह से गांव छोड़ कर चले गए हैं ने प्रार्थना पत्र देते हुए दबंग से जान को खतरा बताते हुए पीडित ने सीओ जानसठ से आरोपितों के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है।
दबंगों पर पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित असंतुष्ट
byHavlesh Kumar Patel
-
0