मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया
कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारित म़ंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘‘नेशनल
एक्शन-प्लान-फार-सीनियर सिटीजन’’(NAPSrC) के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों
के जीवन-यापन/निर्वहन से सम्बन्धित शिकायतों इत्यादि के लिये एक एकीकृत
टोल फ्री ऐल्डर हेल्प लाईन नम्बर 14567 स्थापित की गयी है।
इस
हेल्पलाईन पर जनपद के वरिष्ठ नागरिक अपनी वृद्वावस्था पेंशन,
निराश्रित वृद्वजनों हेतु वृद्वाश्रम संबधी जानकारी, चिकित्सा, कोरोना
संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगवाना, राशनकार्ड, पुलिस सुरक्षा, वरिष्ट
नागरिकों के सगे पुत्र-पुत्रों द्वारा भरण पोषण संबधी व्यवस्था कराना, एवं
सम्पत्ति की सुरक्षा एवं सहयोग कराना, आदि समस्याओं हेतु जानकारी प्राप्त
कर सकते है। जनपद हेतु रोहित कुमार को फील्ड रिस्पांस आफिसर नियुक्त किया गया है, इनका मोबाईल नम्बर 8755879644
है।