राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामले निस्तारित कराने की अपील
मुजफ्फरनगर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राजीव शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में मलखान सिंह,अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के विश्राम कक्ष में ओरियन्टल इश्योंरेस बीमा कम्पनी मेरठ के साथ बैठक का अयोजन किया गया।
बैठक में निर्देशित किया गया कि 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामलों का अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर के न्यायालय कक्ष में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। वादकारियों से भी अपेक्षा की है कि जो वादकारी अपना मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामला सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है व नियत दिनांक 10 जुलाई को अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायालय से निस्तारित करा सकता है। बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों तथा बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण से अपेक्षा की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का प्रयास करे, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके तथा वादकारी भी अपने मामले का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराकर लाभान्वित हो। मलखान सिंह,अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा इंश्योरेन्स कम्पनी के पदाधिकारियों व अधिवक्तागणों से अपील की गई कि वह अधिक से अधिक मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का प्रयास करें।
Comments