नई दिल्ली। कोरोना से मरने वाले सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग के मामले में आज केन्द्र सरकार ने कहा कि यह मांग वाजिब है और इस पर सरकार काम कर रही है। इस मामले मे कोर्ट ने कहा कि कई प्रदेश सरकारों ने मुआवजे का का ऐलान किया है, जैसा समाचारो में देखा जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता की यह भी शिकायत है कि डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर केन्द्र सरकार को 21 जून तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। कोर्ट इस मामले पर 21 जून को अगली सुनवाई करेगा। पहले इस मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
इस याचिका में मुआवजे के साथ कोविड के दौरान मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत की सही वजह दर्ज की जानी चाहिए ताकि उनके परिवार को मुआवजा मिल सके।
कोरोना से मरने वाले सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का मामला
byHavlesh Kumar Patel
-
0