राजीव डोगरा 'विमल' हिमालयन रत्न सृजन पुरस्कार से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल के युवा कवि लेखक राजीव डोगरा 'विमल' को हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन संगीत कला संगम लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत मंच पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हिमालयन रत्न सृजन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान कार्यकारी संपादक रजनीश शर्मा, प्रबंध संपादक प्रीति शर्मा 'असीम', कार्यक्रम सम्पादक हितेंद्र शर्मा, ब्यूरो हिमालयन अपडेट बालम गोगटा, डिजाइनर दीपक भाटिया के कर कमलों से प्राप्त हुआ।

सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी,कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post