चीनी की सुविधा पात्र गृहस्थी कार्डधारको के लिए नहीं, अन्त्योदय कार्डधारको को मिलेगा ३ का माह कोटा एक साथ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि  खाद्य तथा रसद आयुक्त के आदेश द्वारा जनपद को अन्त्योदय कार्डधारको हेतु माह अक्टूबर से दिसम्बर 2020 तक तीन माह के लिए कुल 58.881 मी0टन चीनी का आवंटन प्राप्त हुआ है। खाद्यायुक्त के पत्र द्वारा अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियो को माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2020 तक 1-1 किग्रा0 चीनी का वितरण प्रतिकार्ड प्रति परिवार मूल्य रू0 18.00/-प्रति किग्रा0 की दर से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पात्र गृहस्थी कार्डधारको द्वारा भ्रम की स्थिति में शिकायत की जा रही है कि उनके राशन कार्डो पर चीनी नहीं मिल रही है। इस सम्बन्ध में सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा उक्त चीनी की सुविधा केवल अन्त्योदय कार्डधारको के लिए दी गयी है। चीनी की सुविधा पात्र गृहस्थी कार्डधारको के लिए नहीं है।


अन्त्योदय कार्डधारको में अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2020 की चीनी का वितरण उक्त तीनों माहो का एक साथ 1-1 किग्रा0 प्रति कार्ड की दर से कुल 03 किग्रा0 चीनी का वितरण 21 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चक्र में जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में ई-पाॅस मशीन के माध्यम से नियमानुसार कराया जायेगा। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी उचित दर विक्रेता अपनी दुकानों पर उपरोक्तानुसार चीनी वितरण की सूचना का प्रदर्शन पोस्टर/पम्पलेट आदि के माध्यम से करेंगे। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। अन्त्योदय लाभार्थी अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगा।


जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी अन्त्योदय कार्डधारको से अनुरोध किया है कि वह माह अक्टूबर में 21 तारीख से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय वितरण चक्र में अपने-अपने अन्त्योदय कार्ड पर उक्त तीन माहो की कुल 03 किग्रा0 चीनी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से नियमानुसार अपने-अपने उचित दर विक्रेताओं से 18/-प्रति किग्रा0 की दर से सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए प्राप्त कर लें।


Comments