आधार नामांकन व अपडेशन बिजनौर मण्डल के डाकघरों मे कल



शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि मण्डल के चुनिंदा डाकघरों मे आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य पूर्व से ही किया जा रहा है, लेकिन परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल द्वारा कल 3 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अन्तर्गत कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बिजनौर मण्डल के बिजनौर प्रधान डाकघर, धामपुर प्रधान डाकघर, नजीबाबाद मुख्य डाकघर, चांदपुर उप डाकघर, चांदपुर आरएस उपडाकघर, किरतपुर उपडाकघर, स्योहारा उपडाकघर, नहटौर उपडाकघर, झालू उपडाकघर, हसुपुरा उपडाकघर, साहनपुर उपडाकघर, डिस्ट्रिक बोर्ड बिजनौर उपडाकघर, हल्दौर उपडाकघर, मंडावर उपडाकघर, नगीना उपडाकघर, शेरकोट उपडाकघर, अफजलगढ़ उपडाकघर, कोतवाली उपडाकघर व नूरपुर उपडाकघर मे आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि COVID-19 से संबन्धित आवश्यक निर्देशों व सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए उक्त डाकघरों मे आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पधार कर उक्त सेवा का लाभ उठाएँ। 



Post a Comment

Previous Post Next Post