शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि तहसील खतौली में तहसील दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के कम्प्यूटरीकरण के अन्तर्गत ऐसे वैण्डरों, ऐजेन्सियों, कार्यरत लोकवाणी केन्द्र संचालकों से दरें आमन्त्रित की जाती है, जिसके पास अपना कम्प्यूटर, इण्टरनेट, जेनरेटर कनेक्टिविटी, प्रिन्टर, स्कैनर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा तहसील खतौली में निर्धारित साॅफ्टवेयर पर डाटा एण्ट्री, स्कैनिंग, डाटा अपलोड करने की क्षमता अथवा तकनीकी अनुभव हो।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि इस हेतु अधिकतम रूपये 4000/- प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। न्यूनतम दर के आधार पर चयनित ऐजेन्सी, वैन्डर को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तो पर अनुबन्ध करना होगा। इसके लिए आवेदन पत्र का प्रारूप जनपद की वेबसाईट http://muzffaarnagar.nic.in पर प्रकाशित किया गया है। इच्छुक ऐजेंसी/वैण्डर उक्त आवेदन प्रारूप को भरकर 5 अक्टूबर 2020 तक शिकायत सहायक विजय कुमार (7830291919) शिकायत प्रकोष्ठ, जिलाधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट को अपराह्न 2 बजे तक सील बन्द लिफाफे में जमा करा दें।