शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक दिवस समारोह’ का ऑनलाइन आयोजन कल 5 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स उ.प्र.अनिल मिश्रा करेंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस समारोह में सीएमएस के सभी 3000 शिक्षक व कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़ेगे। इस अवसर पर सीएमएस के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
Tags
miscellaneous