साहित्य दर्शन ई पत्रिका के नवम अंक का ऑनलाइन विमोचन सम्पन्न


शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। राष्ट्र कवि दिनकर जी की जयंती पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी से प्रकाशित साहित्य दर्शन की नवम ई-पत्रिका अंक "बाल कविता "का गौरवशाली ऑनलाइन विमोचन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अब्दुल मलिक खान के कर कमलों से बाल पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन किया गया।

समारोह के संयोजक डॉ. राजेश पुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन विमोचन समारोह के  मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार अब्दुल मलिक  खान, विशिष्ट अतिथि प्रधुम्न भट्ट इतिहासकार,,बाल कवयित्री एवम चित्रकार  शुभांगी शर्मा, विनोद शर्मा वेणु ,विशेष सानिध्य राजेश चौरसिया कवयित्री,अरुण कुमार गर्ग युवा कवि,दिनेश भदौरया वरिष्ठ कवि साहित्यकार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर रस के कवि राजेन्द्र आचार्य राजन ने की। मुख्य अतिथि मलिक खान ने कहा कि परिषद द्वारा बाल साहित्य की पुस्तक प्रकाशित करने की अनूठी पहल की प्रशंसा करता हूँ। विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता दुबे ने कहा कि ई पत्रिका बाल कविता में 34 रचनाकारों की श्रेष्ठतम रचनाऐं शामिल है,रचनाकारों ने बाल रचना के माध्यम से अपने बचपन को जीवंत किया है। बाल सुलभ जिज्ञासा,चपलता ,मासूमियत और शरारतों से पटल को बचपनमय बनाया, सभी रचनाकारों को बधाई |पटल का साहित्य प्रवाह विविध रंगी हो रहा है, यह अनवरत रहेगा।

शानदार कवरेज़ एवं सभी रचनाओं को संग्रहणीय बुक में संजोने में एवं लगातार रचनाकारों को प्रोत्साहित करने में परम आदरणीय डॉ.राजेश शर्मा जी की लगन,परिश्रमशीलता और साहित्यिक अभिरूचि वंदनीय है, बहुत बहुत बधाई। ऑनलाइन विमोचन समारोह में राजेंद्र आचार्य राजन, विनोद शर्मा वेणु आदि पदाधिकारियों ने भी सम्बोधन करते हुए बाल साहित्य की महत्ता बताई। ऑनलाइन विमोचन समारोह का संचालन डॉ. राजेश पुरोहित ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post