शि.वा.ब्यूरो, नोएडा। रिश्वत लेकर फायर एनओसी देने की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आज फायर ऑफिस पर छापा मारा। फायर एनओसी घोटाले में जांच करने के लिए टीम के अफसर फायर ऑफिस पहुंचे थे। एंटी करप्शन विभाग के डिप्टी एसपी अपनी टीम के साथ जांच के लिए नोएडा पहुंचे।
बता दें कि पिछले साल पैसे लेकर एनओसी देने के मामले में फायर डिपार्टमेंट में बड़ा घोटाला सामने आया था जिसमें पिछले साल इस मामले में एसएचओ कुलदीप कुमार को पैसे लेकर एनओसी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब कई और अधिकारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। एनओसी के बड़े घोटाले में कई और अधिकारियों पर भी जल्दी शिकंजा कसा जाएगा। इस पूरे मामले में सीएफओ अरुण कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है । साथ ही आरोपी एफएसओ कुलदीप के साथ काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी ।।