शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पंडित छोटन लाल आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की।
पंडित छोटन लाल आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा को महान शिल्पी बताया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य रहने वाला श्रमिक वर्ग भारतीय परम्परा के अनुसार सर्वहारा मज़दूर नहीं, अपितु देवताऑ की सन्तान है। उन्होने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी शिल्पविद्याओं के अधिष्ठाता देवता हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा की उपासना करनी चाहिए।
कार्यक्रम में अनुदेशक शक्ति सिंह,रोहित राठी, देवनारायण शर्मा,अरविन्द कुमार, अमितकुमार व भूपेंद्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
Muzaffarnagar