ऊर्जा राज्य मंत्री ने उन्नत खेती के लिए किसान को किया पुरस्कृत


शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री के आह्वान पर आत्मनिर्भर को आत्मसात करते हुए विकासखंड राजगढ़ के ग्राम तालर में सहेंदर मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से जिला उद्यान विभाग से अनुदानित केले की खेती बीते वर्षों से करते आ रहे है।


उन्होंने बताया कि इस खेती से काफी हमको लाभ हुआ है और क्षेत्र के किसानों को प्रेरित कर रहे है कि अधिक से अधिक केले की खेती कर सरकार की योजनाओं से लाभ लें। इस अवसर पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उक्त केले की खेती को देखा और उनके खेत के दो केले को खाया भी।  रमाशंकर सिंह पटेल ने बहुत सराहना की और कहा कि ऐसे क्षेत्र के किसानों को इनसे सीख लेकर अधिक से अधिक केले की खेती करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।


इस अवसर पर मंत्रीरमाशंकर सिंह पटेल ने उक्त किसान सहेंदर मौर्या जी को उत्साहवर्धन हेतु 5100/- का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजगढ़ प्रवीण पांडेय एवं पूर्व अध्यक्ष कृष्ण तिवारी, किसान रामबली सिंह, राम नरेश विश्वकर्मा, दयाराम पाल, अवधेश पाल, सुजीत केसरी आदि तमाम किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post