मोबाइल टावर लगाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन

शि.वा.ब्यूरो, ख़तौली। सभासद राकेश जैन ने उच्च अधिकारियो को बताया कि उनके मोहल्ले में एक मकान की दूसरी मंजिल पर किनारे पे मोबइल टावर खड़ा किया जा रहा है, जिसका मोहल्लेवासियों ने कई बार विरोध भी किया, किन्तु विरोध के बावजूद मोबाइल टावर लगाने का कार्य जारी है। मोबाइल टावर के विरोध में मोहल्ला निवासियों ने रोष प्रदर्शन जारी कर दिया है।  इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने कहा कि जब तक मोबाइल टावर का कार्य बंद नहीं जाएगा, तब तक लगातार धरना दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर टावर न लगाने का लिखित रूप में भरोसा नहीं देते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा। मोहल्ला निवासियों ने आरोप लगाया कि जिस इमारत में मोबाइल टावर लग रहा है, वह इमारत आंधी-तूफान में कभी भी गिर सकती है, जिससे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है, यही नही मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन भी लोगो की सेहत पर बुरा असर डालती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post