कुपोषित के परिवार को देंगे गाय


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि सितम्बर 2020 राष्ट्रीय पोषण के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य कुपोषण को जड से समाप्त करना हैं। इसी के तहत ऐसे कुपोषित बच्चों के परिवार, जिनके पास गाय रखने के लिए स्थान हो और जो गौ पालन के इच्छुक हो, उन्हें गाय देनें का प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया गया है। गाय के भरण पोषण के हर माह 900 रूपये दिये जायेगें।


जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य 06 माह से 05 साल तक बच्चों, गर्भवती एंव धात्री महिलाओं के कुपोषण को प्रभावी ढंग से दूर करना हैं। सरकार ने कुपोषण से लडने के लिए कुपोषित बच्चों के परिवार को गाय मुहैया कराने का निर्देश दिया हैं। इच्छुक परिवारों को आवेदन करना होगा, जिसमें उन्हें अपना नाम, पता, आधार कार्ड संख्या, वोटर आईडी संख्या, बचत बैंक खाते का विवरण परिवार का विवरण व अन्य जानकारी भरनी होगी। साथ ही सम्बन्धित आईडी की प्रतिलिपियाॅ संलग्न करनी होगीं। इसके साथ ही इच्छूक परिवार को गाय प्राप्त होने से पूर्व एक शपथ-पत्र भी देना होगा, जिसमें लाभार्थी को गाय की सुरक्षा, देख-भाल व गाय के जीवित रहने तक उसके भरण- पोषण आदि के विषय में शपथ लेनी होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post