कोरोना महामारी मे मदद  का हाथ बढ़ा रहे विरेन्द्र सिंह रावत


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। खिलाड़ी, कोच, रेफरी और अन्य को उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के 65 लोगों की मदद करके एक मिशाल पेश  की है। इसके साथ साथ रावत का सहयोग देने के लिय द एसोसिएशन ऑफ इंडियन फुटबाल कोचेस (ए आई एफ सी) के हेड कोच, मुंबई दिनेश नायर, एआईएफएफ के सुरेंद्र सिंह ने भी 12 उत्तराखंड के कोच की हेल्प की।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान रावत को एक अंतर्राष्ट्रीय, 3 नैशनल अवार्ड मिल मिल चुके है और इसी दौरान कोमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र पूना के द्वारा फुटबाल के विकास के लिए डॉक्टरेट पीएचडी डिग्री के लिए नाम चुना गया है। श्री रावत को उचित काम करने के लिए अभी तक 7 अंतराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post