केन्द्रीय मंत्री डा0 संजीव बालियान ने किये मास्क वितरित


रमन शर्मा, मुजफ्फरनगर। कोविड 19 से आम जनता को बचाने के लिए डा0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने एन95 मास्क वितरित किये। समाजसेवी एवं उद्योगपति सत्यप्रकाश रेश अग्रवाल ने अपनी ओर से जन सेवार्थ मास्क वितरण का निर्णय लिया, जिसका शुभारम्भ आज डा0 संजीव बालियान ने अपने निवास पर जनमानस के बीच किया। बता दें कि कोविड जिस तरीके से अपना कहर बरसा रहा हैं, उसके लिए डा0 संजीव बालियान ने सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल जैसे लोगो को आगे आकर कोरोना को हराने के लिए आहवान् किया, ताकि भारत का जन जन कोरोना को हराकर विश्व के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकें।



उन्होंने कहा कि अब कोरोना बोमारी का अंत होना जरूरी हैं, जिससे भारत चहुंमुखी विकास कर सकें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की नई नीति के तहत निर्मित एन95 मास्क अब अत्याधुनिक तरीके से बनने लगे है, जिसके लिए मास्क का कोविड फ्री एवं BIS-ISI सर्टीफाईड होना भी जरूरी हैं। डा0 संजीव बालियान ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है, जिसके लिए मास्क अच्छी क्वालिटी का हो तो अच्छी बात हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सत्यपाल पाल, सतीश अहलावत, जोगिन्दर हुडडा, पंकज सैनी, जितेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post