कवित्री सम्मेलन काव्य संगम आयोजित




डॉ.शम्भू पंवार, नई दिल्ली। परत दर परत के तत्वाधान में साहित्यकार जगदीश पाल चोपड़ा "नम्र" के संयोजन में कवित्री सम्मेलन काव्य संगम का आयोजन किया गया।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं एशियन एकेडमी ऑफ आर्ट्स के निदेशक, डॉ संदीप मारवाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील भारती निदेशक,राही पब्लिकेशन थे।

काव्य संगम में अंतरराष्ट्रीय कवयित्री अंशु पाल "अमृता " की पंक्तियां:-

अवगुणों में भी तेरे गुण सींचे वो गुरु 

तेरे अंदर के व्यक्तित्व को खींचे वो गुरु 

अंधियारे में भी ढूँढ ले “अंशु” जो कहीं 

यक़ीन कर लर आँखें मींचे वो गुरु वो गुरु

को काफी पसंद किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप मारवाह की काव्य पंक्तिया:- 

हम तेरे हो चुके, 

 जब चाहे आज़माले 

नज़रें तो मिल चुकी हैं, 

अब दिल से दिल मिला ले, 

ऐ शमा तेरी ख़ातिर,

परवाना बन गया हूँ।

शानदार काव्य प्रस्तुति ने काफी वाही वाही बटोरी।

काव्य संगम मे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कवयित्रिया सुश्री संध्या सूरी, एकता सिंघल, आकांक्षा त्यागी, मंजू शर्मा, शोभा सांगवान, सोनिया पाहवा, अनामिका छाब्रा, डॉ इंदू बंसल, कोमल थेवतिया, मुनमुन मुखर्जी ने भी शानदार काव्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए। सुंदर व मनमोहक संचालन कवयित्री अंशु पाल "अमृता" ने किया।