जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने किया डिजिटल सिग्नेचर कार्यक्रम शुभारम्भ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत जनपद में डिजिटल सिग्नेचर अभियान का शुभांरम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा आज जानसठ तहसील परिसर से किया गया। डिजिटल सिग्नेचर शुभारम्भ कार्यक्रम के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिलाधिकारी अमृतपाल कौर एवं प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। शुभारम्भ कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बालिका सुरक्षा की शपथ ली गयी। शपथ लेने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन वेबसाईट पर जाकर डिजिटल सिग्नेचर कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।
डिजिटल सिग्नेचर अभियान प्रारम्भ करने का उद्देश्य आमजन में महिला मुददों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, कन्या भू्रण हत्या को रोकना, समाज में लिंग समानता स्थापित करना इत्यादि के प्रति जागरूकता लाना है। अभियान के अंतर्गत जानकारी प्रदान करने, शपथ ग्रहण करने तथा डिजिटल हस्ताक्षर कर अभियान का हिस्सा बनने के लिए oscfyadhttps:// www. dpomzn.com पर जाकर होम पेज पर उपलब्ध शपथ ग्रहण कर उसके नीचे फार्म को भरकर ऑनलाईन हस्ताक्षर करना है।



कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गयी कि वेब fyadhttps://www.dpomzn. com पर जाकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये, जिससे आमजन में महिला अधिकारो के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश का प्रचार-प्रसार हर घर एवं हर व्यक्ति तक हो सके। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी एवं जिला समन्वयक शिवम उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post